Legend Singer Asha Bhosle Sings Song For Rakhi Sawant Film Kashmir Dhara 370

आशा भोसले ने राखी सावंत के लिए गाया आइटम नंबर

मशहूर गायिका आशा भोसले ने आइटम गर्ल राखी सावंत के लिए एक आइटम नंबर गाया, आशाजी राखी को इस गाने की सफलता के लिए आशीर्वाद भी दिया।

अपनी खनकदार आवाज़ के लिए मशहूर गायिका आशा भोसले ने आज शाम मुंबई में एक आइटम नंबर रिकॉर्ड किया। इस गाने की खासियत है कि इसे सुनकर आपको फिल्म कुर्बानी का सुपरहिट सॉन्ग ‘लैला मैं लैला’ की याद जरूर आएगी। थोड़ी अरबी, थोड़ी उर्दू-फारसी और बाकी हिन्दुस्तानी भाषा का प्रयोग कर लिखे गए इस गाने की कहानी है कि यह गाना पाकिस्तान में नौटंकी में नाचने वाली लड़की के लिए है, जो अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरत हुस्न के के जलवे से कश्मीरी जवानों को जिहाद के रास्ते पर भेजती है।

   

इस पाकिस्तानी लड़की का किरदार राखी सावंत निभा रही हैं और इसी गाने को आशा भोसले ने अपनी खनकदार आवाज से सजाया है। हाल ही में राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। राखी की यह तस्वीर फिल्म ‘कश्मीर धारा 370‘ की शूटिंग के दौरान की थी। यह गाना उसी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया है।

आशा ताई ने यह गाना करीब एक घंटे में रिकॉर्ड कर लिया। वह स्टूडियो में पहुंची और सबसे पहले पूरा गाना खुद अपनी राइटिंग में लिखा और याद किया और थोड़े ही समय में उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग पूरी भी कर ली। आशा ताई ने गाना रिकॉर्ड होने के बाद राखी सावंत और फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत के साथ फिल्म के विषय पर भी चर्चा की। राखी सहित फिल्म की पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और राखी के साथ गाने के बोल पर ठुमके लगाने में भी पीछे नहीं रहीं।

फिल्म ‘कश्मीर: धारा 370’ कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। निर्देशक राकेश सावंत बताते हैं, ‘हमारी फिल्म का नाम है कश्मीर: धारा 370, हमने पिछले दिनों ही फिल्म की शूटिंग देहरादून और कश्मीर में पूरी कर ली। देहरादून में हम 1947 के समय का कश्मीर दिखा रहे थे, जो बहुत मुश्किल था। लकड़ी के जो मकान होते थे, उस जमाने में, हमने वही सब देखकर फिल्म की शूटिंग की। फिल्म में हितेन तेजवानी अहम भूमिका में हैं। 2 नई लड़किया हैं, अंजली पांडे और तन्वी टंडन। मनोज जोशी मेरी फिल्म में कश्मीरी पंडित का रोल निभा रहे हैं, उनकी वाइफ का रोल कर रही हैं, जरीना वहाब जी और उनके बेटे के रोल में हितेन तेजवानी हैं।’
‘फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की भी अहम भूमिका है। पंकज धीर और अनीता राज पति-पत्नी के रूप में हैं, जो कश्मीर का एक मुस्लिम परिवार है, इनकी बेटी अंजली पांडे हैं। हकीकत तो यह है कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि धारा 370 है क्या? मैं दुनिया के सामने धारा 370 की सच्चाई लाने के लिए यह फिल्म बना रहा हूं। यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है। हमने इस फिल्म को इसी साल अगस्त के पहले सप्ताह यानी 7 अगस्त को रिलीज़ करना तय किया है।’

Our Courtsey To Navbharat Times

https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/legend-singer-asha-bhosale-sang-item-number-for-rakhi-sawant-film-kashmeer-dhaara-370/articleshow/69378605.cms