Dr Dharmendra Kumar Launches A Unique Health Project Doctors 365
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने लॉन्च किया एक अनोखा हेल्थ प्रोजेक्ट “डॉक्टर्स365”
‘आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर’ द्वारा मुंबई में नए हेल्थ केयर प्रोजेक्ट “डॉक्टर्स365” का उद्घाटन
डॉ धर्मेंद्र कुमार के नए प्रोजेक्ट “डॉक्टर्स 365” में ऑनलाइन डॉक्टरर्स,जैसी सेवाएं शामिल
डा धर्मेन्द्र कुमार के ‘आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर’ द्वारा एक नवम्बर को मुंबई में एक नए स्वास्थ्य सहायता प्रोजेक्ट “डॉक्टर्स365” को लॉन्च किया गया, जिसमें ऑनलाइन डॉक्टर, घर पर आईसीयू, ओपीडी और होम फिजियोथेरेपी, होम नर्सिंग सेवा और एयर एम्बुलेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं. 1 नवंबर 2020 को हाउस नंबर 003, रवि किरण अपार्टमेंट, फ्रेंड एवेन्यू 10 वें रोड जुहू, जेवीपीडी गुलशन कुमार टेम्पल, जुहू मुंबई में इसकी लौन्चिंग हुई. पूजा समारोह के बाद इस अनोखे प्रोजेक्ट “डॉक्टर्स 365” को लॉन्च किया गया।इस शुभ अवसर पर डॉ हेमल के सांघवी, अमित गाला, विशाल सिंह ,डॉ विजय सिंह, एक्ट्रेस दिव्या द्विवेदी, एंजल तेतर्वे इत्यादि लोग उपस्थित थे।
घर पर ही स्वास्थ्य सम्बन्धी तमाम सुविधाएँ मुहय्या करवाने की यह पहल, डॉ धर्मेंद्र कुमार का लम्बे समय से सोचा गया आईडिया था. डॉ धर्मेंद्र कुमार आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयर मेन हैं, जो सबसे ज्यादा मेडिकल कैम्प लगवाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके हैं.
यह अनोखी सेवा घर पर सभी आईसीयू केयर की सुविधा, 24 घंटे ऑनलाइन डॉक्टरों की उपलब्धता, होम नर्सिंग सेवा, आईपीडी फिजियोथेरेपी और एयर एम्बुलेंस सुविधा को सक्षम करने पर केंद्रित होगी।
उल्लेखनीय है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर कोरोना के विरूद्ध भी अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार “मिशन फाइट अगेंस्ट कोरोना” को बहुत बड़े पैमाने पर चला रहे हैं। इस मिशन के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय हैं। इस संस्था द्वारा एक करोड़ से ज़्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के द्वारा गुजरात, आसनसुल पश्चिम बंगाल, झारखंड मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की गई जिससे एक करोड़ से ज़्यादा लोगों ने मेडिसिन ली। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा 23 मार्च 2020 से लगभग 1174 गांवों को कवर किया जा चूका है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और 2700 वॉलंटियर्स के साथ आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की टीम द्वारा मोबाइल मेडिकल वैन के उपयोग के साथ मदद की जा रही है। आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक करोड़ लोगों में होमियोपैथी, आयुर्वेदिक दवाएं, राशन किट्स, सेनेटाइजर, मास्क, थर्मल गन मुफ्त मे वितरित किए। इन लोगों को संस्था ने बस, ट्रेन, ऑटो रिक्शा, ट्रक और कार से उनके घर पहुंचाने मे मदद की।
और अब डॉ धर्मेंद्र कुमार के इस नेक काम और इस बेहतरीन पहल “डॉक्टर्स 365” की हर तरफ चर्चा हो रही है। कई हस्तियों ने और वहां मौजूद लोगों ने इस नेक पहल की तारीफ की है और कहा है कि इससे बेहतर प्रोजेक्ट और क्या हो सकता है कि अब अगर आपको आई सी यु की जरुरत हो तो आपको अस्पताल में दाखिल होने की जरुरत नहीं होगी बल्कि ऐसी सिचुएशन में खुद आई सी यु आपके घर पर फिट कर दिया जाएगा.
Recent Comments