Musical Salutation To PM Narendra Modi Sung By Ravindra Singh

‘Ek Lehar Toofani’ music video on PM Narendra Modi’
Ek Lehar Toofani is dedicated to Indian Prime Minister, Narendra Modi for his achievements and hard work for country’s development and recognition of India on International Platform.

This musical video covers every element of Modi Sarkaar and his journey in implementing activities for the country’s development, employment, defence, free medical services and also his inititaive for Clean India named, Swach Bharat and Shulabh Shochalya Yojna & Make In India Scheme.

 
Beautifully sung by renowned artist, Ravindra Singh, lyrics by Rani Malik, Music by Rais Bhartiya & Ajay Mishra and directed by one of the Ace Directors in the industry, Mr. Navin Batra. The Album will be released by R-Vision.

रवींद्र सिंह का गीत ‘एक लहर तूफानी’ पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली गायक रविन्द्र सिंह ने कई फ़िल्म और म्यूजिक एलबम में गाने गाए हैं।
हाल ही में उनकी आवाज़ में सजी एक नए गीत ‘एक लहर तूफानी’ का वीडियो शूट मड आइलैंड मुम्बई में किया गया। यह गीत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी उपलब्धियों और देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की मान्यता के लिए समर्पित है।
यह संगीत वीडियो मोदी सरकार की अगुआई में देश के विकास, रोजगार, रक्षा, मुफ्त चिकित्सा सेवाओं, स्वच्छ भारत अभियान और सुलभ योजना सहित मेक इन इंडिया योजना के लिए गतिविधियों को लागू करने में उनकी यात्रा को दर्शाता है।
‘एक लहर तूफानी’ गीत की रचना रानी मलिक ने की है तथा रईस भारतीय और अजय मिश्रा ने संगीतबद्ध किया है।
इस एलबम के वीडियो का निर्देशन नवीन बत्रा ने किया है एवं जल्द ही इसे आर-विजन द्वारा रिलीज किया जाएगा।
रविन्द्र सिंह इससे पहले भी पीएम मोदी के लिए गाने गाए हैं इसके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी आवाज़ दे चुके हैं।

——–Wasim Siddique–Fame Media